तीतरो मे रामलीला के दौरान दो गुटों मे झगड़े का मामला थाने पहुंच गया है l एक गुट ने थाना प्रभारी से रामलीला की परमिशन देने को कहा है l इस दौरान पुलिस के साथ नोक झोंक भी हुई है l ग्रामीणों ने एसडीएम ने रामलीला मे कोई भी विवाद ना होने का भरोसा दिलाया है l थाना प्रभारी ने सीसीटीवी लगाने को कहा है l