जनजातीय ज़िला किन्नौर के चौरा समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 से शनिवार दोपहर 1 बजे के आसपास आई तस्वीरों मे देखा जा सकता है।जहाँ सड़क के इर्द गिर्द दरारे आई है।ऐसे मे मौके पर खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी मौके पर वाहनों की आवाजाही जारी है।वहीं NH-5 प्राधिकरण इस सड़क के दरारों को देख रहा है। ताकि जल्द से जल्द दरार भरी सड़क को ठीक किया जा सके।