लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना क्षेत्र के खैरहना मजरा गड्डीपुरवा निवासी किशन पांडे का बेटा विशाल पांडे पैसों के लेन-देन के विवाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा। खालेपुरवा निवासी लवकुश भार्गव की ऑनलाइन शिकायत पर मझगई थाना के दो पुलिसकर्मी उसे लेकर गए थे। जहां पुलिस कस्टडी से वाला लापता हो गया है।