शहर में पिछले कुछ समय से लोगों को ऑनलाइन पेमेंट, पानी के बिल जमा करने को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है कारण यह है कि लोग बिल जमा तो कर रहे हैं और उनके अकाउंट से पैसे भी कट रहे हैं लेकिन वह बिल MC के पास जमा ही नहीं हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लेट फीस भी लोगों को ही देनी पड़ रही है। वहीं इसको MC सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने बैंक कर्मचारियों से बैठक की है।