रठांजना थाना क्षेत्र के थड़ा से लालपुरा मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। अवैध डोडाचूरा से भरी एक कार गांव के बीच स्थित करीब 100 फीट गहरे कुएं में जा गिरी।थाना अधिकारी दीपक मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम टेलीफोन पर सूचना मिली कि एक कुएं में कुछ कट्टे तैर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुएं के पास कुछ कांच टूटे हुए मिले थे।