डीटीओ एसके प्रियदर्शी ने गुरुवार शाम 7 बजे सारठ-देवघर मार्ग पर मुरचुरा के पास अवैध गिट्टी लदे हायवा को जब्त कर सारठ पुलिस को सौंपा है। बताया कि सारठ आ रहे DTO ने देवघर की ओर जा रही गिट्टी लदे हायवा को रोककर चालक से चालान व कागजात की मांग की व चालक द्वारा कोई कागजात नहीं देने पर हायवा को जब्त कर सारठ पुलिस को सौंप दिया। DTO के निर्देश पर कार्रवाई की बात कही।