रामपुर चौरम थाना परिसर में मंगलवार शाम 4:00 दुर्गा पूजा के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष बालिस्टर राम ने की। बैठक में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने लोगों से त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।