कोटा में शनिवार को आयोजित बियर्ड व मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा बियर्ड क्लब के तीन सदस्यों ने अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार जीतकर शहर का नाम रोशन किया। दीपक पारीक ने “ग्रे बियर्ड” कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण सुखवाल को “लॉन्गेस्ट मूंछ” कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला। दिनेश कुमार भील ने “फंकी बियर्ड” कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया है