घुमारवीं बस अड्डे पर झगड़ा, युवक दराट से घायल घुमारवीं बस अड्डे पर आज दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक युवक ने दराट से दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर पर चोट आई। घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।