कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी गुदरी स्थित शिवालय मंदिर परिसर से शुक्रवार और शनिवार कि मध्यरात्री में अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी को चुरा कर ले गया।और उसे तोड़ कर लगभग 10 हजार रुपए ले भागा। वही मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रशांत पल्लव के द्वारा शनिवार करीब शाम 4:00 बजे लिखित आवेदन कुढ़नी थाना को दिया गया है वही चोरी करते हुए चोर का विडिओ सीसीटीवी कैमरा मे