थानान्तर्गत बनाड़ रोड पर निजी स्कूल के सामने तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर की चपेट से सड़क क्रॉस करने के लिए खड़े पेट्रोल पम्प व्यवसायी की मौत हो गई।चालक डम्पर को भगा ले गया,लेकिन पुलिस ने बनाड़ थाने के सामने पकड़ लिया।एएसआइ बींजाराम ने बताया कि गंगाणी गांव निवासी बंशीलाल पुत्र रामदेव गहलोत का गांव में पेट्रोल पम्प है।शुक्रवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी।