आज दिनांक 9 मई 2025 की शाम 5 बजे खाचरौद की पटेल कालोनी में 11 केवी का बिजली का तार रहवासियों के घर के सामने गिर गया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ आपको बता दे कि इस मामले में हमारे द्वारा जनहानि के अंदेशो को लेकर पूर्व में खबर प्रकाशित की गई थी। रहवासियों ने विरोध करते हुए 11 केवी के तारो को अन्य स्थान पर शिप्ट करने की बात कही हैं।