फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहुचक के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने के बाद लोग धीरे धीरे वहां जुटने लगे। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ पहली पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम हेतु गोपालगंज भेज दिया। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है।