झुंझुनू जिले के सीथल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शीथल सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार दोपहर 1:बजे झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि गांव में एक 10 लाख रुपए की सड़क की स्वीकृति कागजों में देकर पूरी कर दी जबकि धरातल पर सड़क बनी ही नहीं इससे ग्रामीणों में आक्रोश है जांच की जाए