सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मंगलवार को 12 बजे डीसी ऑफिस कार्यालय में उपायुक्त की अनुपस्थिति में जनता दरबार लगाया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए दर्जनों लोगों की शिकायतों और समस्याएं सुनी तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिया।।