गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर स्थित सेनापुर में शनिवार की दोपहर दो बजे गंगा किनारे हाथ-पैर धोने के दौरान युवक गंगा में डूब गया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं उसकी तलाश कराई जा रही है। गोशंदेपुर के नकुल का पुरा गांव निवासी 37 वर्षीय जीतू यादव मानसिक रूप से परेशान था। इस बीच शनिवार को वो गंगा नदी किनारे हाथ-पैर धोने गया था।