अमावस्या के शुभ अवसर पर, गजरौला स्थित ब्रजघाट और तिगरी गंगा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया, जहां उन्होंने सुख-समृद्धि और परिवार की शांति के लिए प्रार्थना की, सूर्य को अर्घ्य दिया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात जाम भी देखा गया।