गुना जिले में धरनावदा थाना की नेशनल हाईवे 46 के रुठियाई में कार और ट्रक की टक्कर हो गई। 6 सितंबर को फरियादी राजेश कुमार श्रीवास्तव निवासी भार्गव कॉलोनी गुना ने दर्ज कराई शिकायत में कहा, 5 सितंबर शाम को रुठियाई में ट्रक कार में टक्कर मार दी। सभी लोग सुरक्षित है। गनीमत रही चोटें नहीं आई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।