छतरपुर की गोयरा पुलिस ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे के दौरान कंदैला तिराहा से आरोपी फूलचंद यादव को पकड़ा, जिसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। आरोपी फूलचंद यादव सतना जिले का निवासी है और वर्तमान में बांदा जिले में रहता है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे न्यायालय में पेश किया गया है।