चांडिल प्रखंड के चौका में शारदीय नव रात्र पर सार्वजनिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा कमिटि में महासप्तमी के अवसर पर सामुदायिक कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में 251 युवती महिलाएं शामिल हुई।कलश यात्रा चौका स्थित नव दुर्गा मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाली गई।दोपहर 3 बजे से रामकथा पर प्रवचन हुआ।