समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना पुलिस ने डुमरी उत्तरी गांव में छापामारी कर एक कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमरजीत कुमार उर्फ अमरजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, उसके खिलाफ न्यायालय में लंबे समय से मामला लंबित था। हाल ही में पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।