सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पुलिस थाने के पास मंगलवार की देर शाम कार और स्कूटी में टक्कर होने का मामला सामने आया है। मंगलवार रात 9:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ से सीकर रैफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।