सोमवार की सुबह 10 बजे जानकारी मिली कि बालू घाट में NIA की टीम छापामारी करने के लिए पहुंची है। जहां NIA की टीम ने पांच घरों में छापेमारी की। इस दौरान NIA की टीम ने नूर आलम, हाशिम, निजाम, मुबारक और इकबाल के घर में छापेमारी किया। NIA की टीम ने इकबाल को अपने हिरासत में लिया है। वहीं नूर आलम के घर पर छापेमारी कर उनका मोबाइल और एक सिम जब्त कर ले गई है।