हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक (जीएम) छत्रसाल सिंह शुक्रवार की शाम 4 बजे विशेष सैलून से झाझा पहुंचे और स्टेशन परिसर, रनिंग रूम, रेलवे कॉलोनी व मेमूकारशेड का निरीक्षण किया। उनके साथ दानापुर डिवीजन के डीआरएम विनोद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। जीएम ने रनिंग रूम की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए दीपावली तक रंग-रोगन, मरम्मत और कीचन शेड सुधार पूरा करने का निर्द