बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक के आदेश पर जारंगडिह कोलयिरी कांटा के समीप एवं कोयला क्रशर के आसपास स्थानीय थाना के गश्ती दल, सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें अवैध रूप से कोयला लदा एक मोटरसाइकिल एवं दो साइकिल एवं कई टन कोयला जप्त की गई, जप्त कोयले को कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।