शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार भुसावर मे अग्रवाल समाज की ओर से घर में लडका पैदा होने और लडके की शादी के बाद किन्नरों को दी जाने वाली बधाई राशि निर्धारित कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। बधाई राशि अधिकतम पांच हजार एक सौ रुपये व एक साडी या सूट निर्धारित की गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे।