PDA पाठशाला चलाने पर एफआईआर मामले पर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह "डिरेल" है उन्हें क्या करना है क्या नहीं इसका ज्ञान नहीं। बच्चों, नोनिहालों के मन में सियासत घुसाना घोर अपराध है आने वाले समय मे सपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा सावन में शहर-शहर गांव-गांव जलभराव की स्थिति पर अखिलेश के तंज पर उपमुख्यमंत्री ने पलटवार किया