मोहम्मद नगर राजधानी में बकरी को बचाने के क्रम में एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज के दौरान दो मजदूर की मौत हो गई। शव आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मुवाजा की मांग कर रहे थे।