सेवरही थाना क्षेत्र के फिरोजहा निवासी चंदन पुत्र संजीव तिवारी व हिमांशु पुत्र हरिकेश तिवारी कसया से दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे। तभी फोरलेन पर लबनिया में झारही नदी के पास स्थित विद्यावती देवी महाविद्यालय के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने घायलों को तमकुहीराज सीएचसी पहुंचाया। एक घायल हुआ रेफर।