गुरूवार की देर रात करीब साढ़े 12 बजे एसओजी टीम व झिंझाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान झिंझाना थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद मोहल्ला छडियान कैराना निवासी हिस्ट्रीशीटर ताबू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके साथी फैसल को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर 8 जून को झिंझाना में जानलेवा हमले की वारदात में वांछित था।