मगरलोड विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरपाली का आश्रित ग्राम नारधा आज एक नई पहचान बना चुका है। जहां कभी एक पुराना तालाब अपनी उपेक्षा की पीड़ा झेल रहा था वहीं आज वह अमृत सरोवर के रूप में विकसित होकर ग्रामवासियों की आजीविका, कृषि और पर्यावरण का केंद्र बन चुका है।