फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना पुलिस नें हरिओम उर्फ़ भीमा नामक आरोपी को गांव नगला डेक के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तों आरोपी चोरी के मामले में फरार चल रहा था। वही पुलिस नें आरोपी के कब्जे सें सायकिल चोरी की बरामद की है। पुलिस नें आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।