शुक्रवार को गांव मुरंग में एक दिवसीय संयुक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिलादंड अधिकारी को रविंद्रसिंहठाकुर ने की। शिविर में बागवानी कृषि, पशुपालन वन, स्वास्थ्य के प्रतिनिधियों ने किसानों, बागवानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर विशेषज्ञ उद्यान को डॉ देवराज ने किन्नौरी सेब कीजीआई टैगिंग के बारे में बताया।