सूरतगढ़ में एक महिला द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर महिला के पति ने सिटी पुलिस थाना में दो जनों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में केस दर्ज करवाया है। पुलिस से मंगलवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि वार्ड नंबर 34 निवासी व्यक्ति ने परिवाद दिया है। जिसमें दो जनों पर पत्नी को तंग और परेशान करने का आरोप लगाया है।