हरदा में पिछले तीन महीनों से किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को खाद वितरण की सूचना पर एमपी एग्रो एवं विपणन संघ के गोदाम पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लग गई। सुबह 11 बजे जब कार्यालय खुला, तब पता चला कि शनिवार को आई यूरिया की रेक का स्टॉक अभी तक पीओएस मशीन पर अपडेट नहीं हुआ है। इस कारण खाद का वितरण नहीं हो सका।