अभयपुर स्थित वार्ड संख्या 13 में आशा की बहाली में मनमानी और धांधली करने मामला प्रकाश में आया। यहां वार्ड संख्या 13 में बिना ग्राम सभा लगाए, वार्ड सदस्य या अन्य ग्रामीणों को सूचना दिए ही गलत तरीके से वार्ड संख्या 14 की महिला का मुखिया द्वारा बहाली कर दिया गया। मामले में ग्रामीणों ने मुखिया पति कारु पासवान के खिलाफ बुधवार की सुबह 10:00 बजे भी आक्रोश जताया है।