टोडाभीम विधानसभा के गांव कैमला में संचालित CHC में सुविधाओ के आभाव के बीच चिकित्सिक मरीजों के इलाज कर रहे हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे CHC मे एक ही बेड पर दो-दो मरीज जिसमे पहली महिला तथा दूसरा पुरुष मरीज का इलाज चल रहा है। जिसे प्रशासन की लापरवाही माना जायेगा, प्रभारी बताया कि PHC से CHC प्रमोट के बाद यहां भवनो का आभाव है भवन बनने पर सेवाएं दुरूस्त होंगी।