मनेर प्रखंड के दियारा स्थित 6 पंचायत सोन-गंगा नदी के जलस्तर में आए बढ़ोतरी के बाद बाढ़ के चपेट में आ गए है। बाढ़ के पानी के चपेट में आने के कारण दियारा के लोग धीरे-धीरे पलायन करना शुरू कर दिया है। दियारा के करीब सभी घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसे लेकर लोगों के बीच खाने व मवेशियों के चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है। मामला गुरुवार की दोपहर 3:55 की है।