अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअप जागेश्वर के झांकरसैम के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। वाहन अल्मोड़ा से टेलीकाम कंपनी के टावर लगाने को सामान लेकर पिथौरागढ़ जा रहा था। जिसमें चालक अमित कुमार और सोनू सवार थे। लेकिन झांकरसैम के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।