बाड़मेर के लंगेरा गांव में जंगली सूअर फसल खराब कर रहे हैं। किसान जंगली सुअरों के फसल बर्बादी के आतंक से परेशान हैं |किसानों ने बुधवार रात 11:00 बजे बताया कि सुअरों के आतंक से वे इतने परेशान है कि उन्हें रात्रि ग्शत करनी पड़ रही है। सूअर उनकी खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।