रामनगर मे मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 19.9 लाख रुपए की लागत से कोसी बैराज पर बना हाईटेक शौचालय मे ताला लगने से शौचालय सोपिस बनकर रह गया है। स्थानीय नागरिक नमित अग्रवाल ने दिन बुधवार को 12 बजे बताया शौचालय मे ताला लकटने से बैराज पर बाहर से घूमने आ रहे सैलानियों को शौचालय जाने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,