पीएम श्री राबमापा जवाली के छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चे अब लिखने के लिए निब युक्त पैन का इस्तेमाल करेंगे. जिसके लिए बाकायदा प्रिंसिपल प्रभात चंद्र पाबा ने उक्त कक्षाओं के 50 बच्चों को निब युक्त पैन उपलब्ध करबाएँ, इसी बिषय पर गुरुवार शाम करीब चार बजे जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल ने बताया बच्चो क़ी लिखाबट दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.