मंगलवार की दोपहर के बाद शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए बाँका जिला के पंजवारा थाना क्षेत्र का रहने वाले रतन कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गाँव में आया था। प्रेमिका के ससुरालवालों को भनक लग गयी जिसकारण उनलोगों ने उसकी धुनाई कर दी। पुलिस को जब जानकारी हुई तब उसे लेकर मंगलवार की शाम सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज हुआ। पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है।