झारखंड भुइयां समाज संघर्ष समिति के लोगों ने पत्थलगड़ा के बाजारटांड़ में झकझोर झूमर को लेकर शुक्रवार के छः बजे बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अम्बिका भुइंया तथा संचालन बसंत राम ने किया।इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि भुइंया जाती की अपनी परंपरा व संस्कृति की झलक झकझोर झूमर की तैयारी पर विस्तृत चर्चा किया जा रहा है।