कल जिले के अल्प प्रवास पर मुख्यमंत्री सबसे पहले पिपरसेवा गांव में फैक्ट्री का भूमि पूजन करेंगे।इसके बाद वायु मार्ग से पोरसा पहुंचकर रजोधा गांव में सीएम राइज संदीपनी स्कूल का उद्घाटन करेंगे।तत्पश्चात अम्बाह कस्बे के पार्क में 21 फीट ऊंची अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे,जो जनसहयोग से स्थापित की गई है।कार्यक्रमों के उपरांत शाम को मुख्यमंत्री भोपाल लौटेंगे।