डीआरडीए सभागार ऊना में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें हादसों की रोकथाम व सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। डीसी ने कहा सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन ने नई पहल के तहत हादसों में घायलों की मदद करने वाले को जिला रेडक्रॉस के माध्यम से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया।