समस्त कर्जा माफी को लेकर कल मंगलवार को कुक्षी में किसान संगठन द्वारा किसान आंदोलन किया जाएगा जिसको लेकर आज दोपहर 12 बजे कृषक विश्राम गृह कुक्षी में किसान संगठन द्वारा भव्य तैयारियां शुरू कर दी है किसान आंदोलन में कुक्षी, निसरपुर,डही क्षेत्र से किसान शामिल होंगे।