22 नवंबर सुबह 7:00 बजे खेत में गांव के दीपू व पवन और भोले पुत्रगढ़ नरेश से खेत में पानी आ जाने के कारण कहासुनी हो गई नाराज नामजद लोगों ने पीड़िता रामबेटी कालीचरण सास भगवती भतीजी प्राजंलि व पति राजेंद्र ऊपर जल्दी हमला कर दिया, कालीचरण की आंख पीड़िता के सिर में वह अन्य सभी के शरीर में गंभीर चोटें आई उपचार के लिए जाते वक़्त उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।