फतुहा के शहरी व ग्रामीण इलाकों में काफी श्रद्धा के साथ भक्त श्रद्धालुओं ने अनंत कथा सुना है। अनंत व्रत करने वाले महिला पुरुष भक्त श्रद्धालुओं ने अपने-अपने अपने नजदीकी देवालयों में परोहित से अनंत व्रत कथा सुना है। बताया जाता है कि भगवान विष्णु आज ही के दिन 14 लोको का निर्माण कार्य किए थे। अनंत व्रत कथा सुनने के बाद श्रद्धालुओं ने 14 गांठ वाला धागा भी बंधा है।