अशोकनगर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सबसे पहले आवेदकों की समस्याएं सुनीं। वहीं पास में दिव्यांग भी बैठे हुए थे। दिव्यांगों को देखते हैं सिंधिया भी जमीन पर बैठ गये। दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और उनका आवेदन लिया। सिंधिया ने दिव्यांगों की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।